Nearby Location Meaning In Hindi – Nearby Location का मतलब क्या होता है ?

Nearby location meaning in hindi :- आज के इस लेख में हम लोग जानेंगे, कि Nearby location का मतलब क्या होता है और Nearby location का use कब किया जाता है ?

इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे, कि Nearby location optional in Hindi  का मतलब क्या होता है ? तो अगर आप नहीं जानते हैं, तो बने रहिए इस लेख के साथ और चलिए इस लेख को शुरू करते हैं।


Nearby Location Meaning In Hindi ( Nearby Location का हिंदी अर्थ क्या है ? )

Near का हिंदी अर्थ होता है नजदीक होना। लोकेशन का अर्थ जगह या स्थान होता है। इस sentence में by का प्रयोग helping verb के तौर पर किया गया है। इन तीनों शब्दों को एक साथ मिलाने से nearby location का हिंदी अर्थ “ पास वाली जगह या नजदीक वाला स्थान “ होता है।


Nearby Location का Use कब किया जाता है ?

  • किसी वस्तु के लिए

वह गिलास तुम्हारे पास रखा है, कृपया उठा कर मुझे दे दीजिए।

  • रिश्तेदार के लिए प्रयोग

मेरी मौसी का घर बिल्कुल पास में है। जब आप चाहो तभी हम वहां चले जाएंगे।

  • शहर के लिए प्रयोग

हम पास वाले शहर में पढ़ाई करने के लिए इसलिए चाहते हैं। क्योंकि वह हमारे गांव के बिल्कुल पास है।

  • किसी जगह के लिए प्रयोग

मोहाली चंडीगढ़ के बिल्कुल पास है।

  • गांव के लिए

मैं नौकरी यहां पर करता हूं, परंतु मैं रोज घर चला जाता हूं,क्योंकि मेरा गांव बिल्कुल पास है।

इसी तरह से किसी जगह पास अथवा निकट के लिए शब्द का प्रयोग किया जाता है। जैसे कि यह स्थान सबसे नजदीक होता है, उसे नियर बाय location कहा जाता है।

इसमें आपके लिए कोई सिनेमाघर , रेस्टोरेंट, होटल , ढाबा यह किसी भी प्रकार की जगह या कोई भी person इत्यादि सभी पर यही शब्द लागू होता है।


Nearby Location का Use कैसे किया जाता है ?

जब भी कोई सामान ऑनलाइन शॉपिंग के through ऑर्डर करना हो, तो आपको अपना address fill करना ही पड़ता है। आपके पार्सल की डिलीवरी के समय डिलीवरी पर्सन को दिक्कत ना हो, इसके लिए आप अपने एड्रेस में nearby location का प्रयोग कर सकता है, ताकि आपका ऑर्डर आपको समय पर प्राप्त हो सके।

जब हम किसी app को ऑपरेट करते हैं, तो उसमें भी नियर बाय लोकेशन का ऑप्शन मांगा जाता है। जैसे यदि आप swiggy या जोमैटो इत्यादि से फूड ऑर्डर करना चाहते हैं, तो डिलीवरी पर्सन आप तक सहूलियत से पहुंच सके इसके लिए आप एड्रेस डालते समय और नियर बाय लोकेशन का यूज कर सकते हैं।

Nearby Location के उदाहरण

  • यह मार्केट उसके घर के पास ही है।

This market is nearby his house.

मैं तुम्हारे घर आ रही हूं मुझे नजदीक की जगह बताएं।

  • We support nearby schools through financial assistance.

हम वित्तीय तौर पर आसपास के स्कूलों की मदद करते है।


Nearby Location Optional क्या होता है ?

जब आप कोई फॉर्म भरते हैं, चाहे वह form ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन हो, तो उसमें नियर बाय लोकेशन ऑप्शनल का ऑप्शन रहता है।

नियर बाय लोकेशन ऑप्शनल का अर्थ होता है, कि आप अपने आसपास की लैंडमार्क को भरना चाहते हैं या नहीं , यह आपकी मर्जी है, यानी कि यह आपकी चॉइस है। यह विकल्प रहता है अर्थात यदि आप किसी फॉर्म में अपना लैंडमार्क नहीं भी भरते हैं तो भी चलेगा।

Nearby location meaning in hindi

यदि आप नियर बाय लोकेशन ऑप्शनल fill करना चाहते हैं, तो उसमें आप अपने आसपास के किसी भी लैंडमार्क के बारे में डाल सकते हैं।


FAQ,S :-

Q.1 Location ka Matlab kya hota hai ?

Ans :- Location का हिंदी भाषा में अर्थ या मतलब स्थान होता है।

Q.2 Nearby location meaning in hindi ?

Ans :- Nearby location का हिंदी भाषा में मतलब होता है "आस-पास का स्थान"

Q.3Nearby location optional in Hindi ( Nearby location optional ka Matlab kya hota hai ) ?

Ans :- Nearby location optional का हिंदी भाषा में मतलब होता है "आस-पास का स्थान वैकल्पिक"

Q.4 लालाइव लोकेशन का मतलब क्या होता है ?

Ans :- लाइव लोकेशन का हिंदी भाषा में मतलब होता है लाइव स्थान यानी कि इसका मतलब यह है कि आप अभी कहां मौजूद हैं आपका स्थान कहां है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों इस लेख में हम लोग चर्चा किए हैं, कि Nearby location meaning in hindi का मतलब क्या होता है और Near by location का use कब किया जाता है ?

इसके अलावा यदि आपको शेयर बाजार से संबधित कुछ भी सीखना है, तो Sharebazaarupdate की सहायता से सिख सकते है, और इस आर्टिकल में हम लोग इसके बारे में भी चर्चा किए हैं, कि Nearby location optional in Hindi का मतलब क्या होता है ? तो इतना सब जानने के बाद चलिए अब इस लेख को यहीं पर समाप्त करते हैं।


Read More :-

Leave a Comment