Application in Hindi format :- दोस्तों, आपको किसी ना किसी के कारण कभी ना कभी तो एप्लीकेशन जरूर लिखना पड़ा होगा और आपको अच्छे से एप्लीकेशन लिखना नहीं आया होगा, क्योंकि एप्लीकेशन हर किसी को लिखना नहीं आता है या फिर अच्छे से लोग लिख नहीं पाते हैं।
तो अगर आप भी एप्लीकेशन के फॉर्मेट ( Hindi Application Format ) को जानना चाहते हैं, कि आखिर किस प्रकार से एप्लीकेशन को लिखा जाता है और किस-किस के लिए कैसे-कैसे एप्लीकेशन लिखा जाता है ?
अगर आप यह जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे, क्योंकि इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप करके एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
Application In Hindi Format
एप्लीकेशन को हिंदी में प्रार्थना पत्र , अर्जी या आवेदन कहते हैं। स्कूल में पढ़ाई के दौरान छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र, छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र या फिर ट्रांसफर सर्टिफिकेट इत्यादि प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र लिखा जाता है।
यह केवल पढ़ाई के समय ही उपयोग में नहीं आती, बल्कि एप्लीकेशन रोजमर्रा की जिंदगी में भी जरूरत के हिसाब से कभी-कभी लिखनी पड़ती है, जैसे कभी बिजली विभाग को, कभी पटवारी को, कभी थाना अधिकारी को।
Application को जरूरत के अनुसार शिकायत पत्र , आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र इत्यादि लिखना पड़ता है। तो आइए समझते है कि application क्या होता है।
अनुरोध पत्र ( Application ) क्या है ?
जब आप किसी विषय पर उस subject से सम्बन्धित पर्टिकुलर विभाग से जुड़े हुए व्यक्ति या किसी संस्था के लिए एप्लीकेशन के द्वारा अनुरोध करते है, तो उस एप्लीकेशन को अनुरोध पत्र कहते हैं। अनुरोध पत्र को आवेदन पत्र भी कहा जाता है।
मान लीजिए बैंक के खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए या फिर नया खाता खुलवाने की सूचना देने के लिए बैंक के ब्रांच मैनेजर को आवेदन पत्र लिखना या फिर किसी महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक को या किसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र लिखना, किसी भी विवाद की सूचना गांव को देने हेतु ग्राम प्रधान को या फिर थाने के थाना प्रभारी को यह आवेदन पत्र लिखा जा सकता है, जिसके अनुसार इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत या request के लिए पत्र लिखा जाता है।
ऐसे अन्य अवसरों पर आवासीय और आय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भी आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
अनुरोध या आवेदन पत्र क्यों लिखते हैं ?
एप्लीकेशन को उस कंडीशन में लिखा जाता है जब आप अपने किसी मांग या प्रार्थना को स्वीकार करने या फिर उसकी पूर्ति करने के लिए अनुरोध करना चाहते हैं।
हमें अपने दैनिक जीवन में कार्यों के निष्पादन के लिए कई सरकारी अधिकारियों और कार्यालयों से अनुरोध और सिफारिशें करनी पड़ती है। इन कार्यों की पूर्ति के लिए एप्लीकेशन के रूप में उनके सामने अपनी मांग या प्रार्थना को रखना पड़ता है।
Application in Hindi Format
English grammar हो या फिर हिंदी व्याकरण इसमें एप्लीकेशन लिखने के लिए कुछ नियम को फॉलो करना पड़ता है।
यदि आपके द्वारा लिखा गया अनुरोध पत्र या प्रार्थना पत्र ठीक प्रकार से लिखा होगा, तभी सामने वाला उसे देखकर प्रभावित होगा और सकारात्मक कदम उठाने की तरफ प्रेरित होगा। आइए, इन नियमो के बारे में जानते हैं :-
- जब भी आप पत्र लिख रहे हो , तो जिस कागज पर पत्र लिखा जा रहा है, वह सफेद रंग का और साफ होना चाहिए।
- प्रार्थना पत्र में विवरण संक्षिप्त रूप से लिखना चाहिए।
- पत्र को शुरू करने के लिए उसमें सबसे पहले “सेवा मे” शब्द लिखकर शुरुआत की जाती है।
- इसके बाद जिस भी अधिकारी के लिए यह पत्र लिखा जा रहा है, उसके पद का नाम, उसकी संस्था का नाम और संस्था का पता लिखा जाता है।
- इसके बाद एक लाइन छोड़कर विषय अर्थात subject संक्षिप्त रूप में लिखा जाता है, जिससे कि पढ़ने वाले को सब्जेक्ट देखकर ही यह मालूम हो जाता है कि यह पत्र किस विषय से संबंधित है।
- इसके बाद मान्यवर / महोदय / महोदय आदि शब्दों का प्रयोग करते हुए प्रार्थना पत्र को लिखना शुरु कर देना चाहिए।
- इसमें पत्र लिखने के कारण को संक्षिप्त रूप में रखना चाहिए।
- विषय समाप्त हो जाने के बाद धन्यवाद शब्द लिखा जाता है।
- पत्र के अंत के भाग में “आपका विश्वासपात्र” इत्यादि शब्द लिखकर प्रार्थना पत्र भेजने वाले व्यक्ति का नाम लिखा जाता है और उसके साथ तिथि लिखी जाती है।
Application Format In Hindi
सेवा मे,
_______(आप जिस authority के लिए लिख रहे हैं उसका name या post , उदाहरण: प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या )
_______(यहां पर institute/school का नाम , उदाहरण : दयानंद आदर्श पब्लिक स्कूल)
________(संस्था जिस जगह पर है उसका नाम, उदाहरण: हिमाचल प्रदेश, बिलासपुर)
विषय: (जिस subject पर आप application लिख रहे हैं, वो लिखें)
महोदय/महोदया, ( यदि पुरुष हैं तो महोदय लिखें और अगर स्त्री हैं तो महोदया लिखें)
(अब यहां पर अपना reason लिखें, पांच से सात पंक्तियों में संक्षिप्त वर्णन)
आपका विश्वासपात्र
नाम :- ( अपना name लिखें )
अनुक्रमांक :-
कक्षा :-
दिनांक :-
- नीचे दी गयी picture की मदद से आप जान सकते हैं, कि अपने principal को अवकाश के लिए आवेदन पत्र ( Application for leave ) कैसे लिख सकते हैं।
- विद्यालय के प्रधानाचार्य को अस्वस्थ होने पर 2 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
दयानंद आदर्श विद्यालय
बिलासपुर
विषय: अस्वस्थ होने के कारण विद्यालय के अवकाश मांगने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम ईशान कौशल है और मैं आपके विद्यालय के कक्षा 12 का छात्र हूं। मेरा स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है और डॉक्टर ने मुझे कुछ दिन घर पर आराम करने की सलाह दी है। मैं स्कूल आने में समर्थ नही हूं। इसीलिए मैं आपसे विद्यालय के 2 दिन का अवकाश मांगने की प्रार्थना करता हूं। कृपया आप मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करें। आप की अति कृपा होगी।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
ईशान कौशल
कक्षा 12
दिनांक……
- शिक्षक हेतु आवेदन पत्र हिंदी फॉर्मेट
सेवा मे,
प्रधानाचार्य,
विषय :- शिक्षक हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
कल अमर उजाला समाचार पत्र में सामाजिक विज्ञान, संस्कृत और गणित में अध्यापिका के लिए आपका जो विज्ञापन प्रकाशित हुआ है, उस पद के लिए मैं स्वयं को उपस्थित कर रहा हूं।
मैं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ था। मुझे माध्यमिक परीक्षा में संस्कृत में 87%सामाजिक विज्ञान में 93% और गणित में 87% अंक मिले थे। मैं 2016 में समाजिक विज्ञान में आनर्स सहित बी.ए. परीक्षा में उच्च प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई।
मैं 2018 से बालिका पब्लिक स्कूल में अवकाश रिक्ति पर गणित और संस्कृत पढ़ा रहा हूं। मै स्थायी पद की तलाश मे हूँ।
कृपया मुझे सूचित करें कि मैं व्याक्तिगत साक्षात्कार के लिए कब आ सकता हूं।
धन्यवाद्
भवदीय,
वनराज
फोन: ( मोबाइल नंबर)
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं, कि आपको यह लेख Application In Hindi बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से जान चुके होंगे, कि Hindi में application लिखने का format क्या होता है।
अगर आपको इस लेख में कहीं भी कोई दिक्कत हुवा है या फिर कोई चीज समझ में नहीं आया है, तो आप हमारे comment box में मैसेज करके पूछे, हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे।
अगर आप गेमिंग से रिलेटेड आर्टिकल्स पढ़ना चाहते है, तो Cash Price पर जा कर पढ़ सकते है।
Tags :- Application in Hindi, Hindi Application Format, Application Format In Hindi, Prathna Patra, TC Application In Hindi, Thana Prabhari ko application in hindi, Application for teaching job in Hindi, Avkash Ke Liye Prarthna Patra
Read More :-
- After Long Time Meaning In Hindi | After long time का मतलब क्या होता है ?
- Green Mango More Meaning In Hindi – Green mango more का हिंदी अर्थ क्या होता है ?
- Hello Ka Matlab Kya Hota Hai – Hello का मतलब क्या होता है ?
- Sehri Ki Niyat Ki Dua – Sehri Ki Dua In Hindi
- Nearby Location Meaning In Hindi – Nearby Location का मतलब क्या होता है ?
- Mohtarma Meaning In Hindi – मोहतरमा का मतलब क्या होता है ?
- Free Size Meaning In Hindi In Meesho – Free Size कितना होता है ?
- SMO Full Form In Hindi – SMO का मतलब क्या होता है ?
देसी सिनेमा