How’s The Josh Meaning In Hindi – How’s the josh का हिन्दी मतलब क्या है ?

आज हम यहाँ बात करने वाले है, How’s the josh meaning in hindi के बारे मे। जी हाँ यदि आप social media का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने चर्चित वाक्य hows the Josh के बारे में अवश्य ही सुना होगा।

यह एक ऐसा वाक्य है, जो आज के समय में हर किसी के मुंह से सुनने को मिल रहा है। यही कारण है, कि आज हम आपको यहां इस वाक्य के बारे पूरी जानकारी देने वाले है। \

तो चलिए शुरू करते है और जानते है, अखिर How’s the josh वाक्य इतना लोकप्रिय क्यों है ?


How’s the josh meaning in hindi – How’s the josh का हिन्दी मतलब क्या है ?

How’s the Josh का हिंदी में अनुवादित अर्थ होता है– जोश कैसा है? अक्सर यह शब्द सेना के लोगों द्वारा बोला जाता है।  ऐसा माना जाता है, कि इस तरह से नौजवानों में जोश की उत्पत्ति होती है।

इस तरह से सेना के नौजवानों से पूछा जाता है, कि उनके अंदर का उत्साह कैसा है ? कहीं उनके अंदर का जज्बा कम तो नहीं हो गया ? इस सवाल के जवाब में नौजवानों को हमेशा जोर से और उत्साह के साथ High Sir कहना होता है।


How is the Josh क्या है ?

“How is the Josh” Bollywood movie Uri: The surgical strike का dialogue है। इस dialogue ने हाल ही में social media platforms पर धूम मचा रखी है, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक dialogue के बारे में बात कर रहे हैं।

ना केवल आम जनता बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य और प्रधानमंत्री तथा उनके मंत्रिमंडल के सदस्य जैसी बड़ी हस्तियां भी मुख्य अवसरों पर यह dialogue कहते नजर आ रहे है।

यही कारण है, कि यह dialogue इतना तेजी से social media पर viral हो रहा है और इस पर कई सारे memes भी बनाए जा रहे हैं। बड़ी मात्रा में लोग विकी कौशल को tag करते हुए इस dialogue से संबंधित videos लगातार post कर रहे हैं।


How’s the josh dialogue की लोकप्रियता

हाल ही में भारत ने new zealand पर 41 की ऐतिहासिक जीत हासिल की इस जीत की खुशी जाहिर करते हुए BCCI ने twitter पर लिखा looks like the Josh in the squad is high sir… how is the Josh ? इस पर followers ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा high sir!

बड़ी मात्रा में लोगों की प्रतिक्रिया और जनता का प्यार देखकर विकी कौशल ने भावुक reply करते हुए लिखा ‘अब यह महज dialogue नहीं, एक emotion बन चुका है, जो बहुत खास है।

विकी कौशल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हर रोज लोग उन्हें hows the Josh के videos भेज रहे हैं। School college के स्टूडेंट्स, office goers, भीषण ठंड झेल रहे लोगों से लेकर cafe और gym से भी प्यार भरे messages आ रहे हैं।

चाहे सेना के जवान हो या फिर छोटे बच्चे हो या फिर बुजुर्ग हो सभी लोग विकी कौशल के इस dialogue के video बना रहे हैं।

Political parties में भी इस dialogue की लोकप्रियता साफ तौर पर देखी जा सकती है। Goa के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी public event के दौरान hows the Josh का जिक्र करते हुए दिखे।

हाल ही में हुए हाल ही में पणजी में बने अटल सेतु के उद्घाटन समारोह में जब मुख्यमंत्री पर्रिकर करने लोगों से hows the Josh पूछा तो लोगों ने तालियों के साथ high Sir कहकर उनका अभिवादन किया।

सांसद में अंतरिम बजट की पेशकश के दौरान वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी चर्चा की तो सदन में भी hows the Josh गूंजने लगा।


How’s the Josh dialogue की कहानी

How is the Josh dialogue Bollywood movie Uri: The surgical strike का dialogue है। यह फिल्म भारत द्वारा 2016 में की गई surgical strike पर आधारित है।

यह मूवी 2019 में release हुई थी। आदित्य धार द्वारा निर्देशित की गई है यह फिल्म box office पर काफी कमाई कर चुकी है। जब डायरेक्टर आदित्य धार द्वारा इस dialogue के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, कि जब वह बचपन में आदित्य धार के कई सारे army background से दोस्त थे वह उनके साथ कई बार army clubs में जाते थे।

अक्सर वहां पर उनको एक brigadier दिखाई देता था, जो कि सभी छोटे-छोटे बच्चों को लाइन में लगा कर सवाल करता था hows the Josh ? जिसके जवाब में सभी बच्चे जोर से कहते थे HIGH SIR!!

जो बच्चा सबसे तेज और जोश के साथ जवाब देता था, उसे ब्रिगेडियर चॉकलेट देता था। आदित्य धार अकसर अपनी तेज और जोशीली आवाज में हाई सर कहते थे और चॉकलेट जीत जाया करते थे। अपने बचपन की इसी घटित घटना को उन्होंने पिक्चर में dialogue का रूप दे दिया।


Dialogue के लिए नहीं थे confident विकी कौशल

इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे विकी कौशल ने एक interview के दौरान बताया कि जब उन्होंने फिल्म की script पढ़ी तो वह इस dialogue को ठीक तरह से feel नहीं कर पा रहे थे।

तब उन्हें यह नहीं मालूम था कि army कार्य कैसे करती है। Vicky Kaushal ने director के साथ इस dialogue के प्रति अपनी नापसंदगी को जाहिर किया, लेकिन डायरेक्टर आदित्य धरने ने कहा कि वह dialogue को लेकर पूरी तरह confident है और यह dialogue लोगों के बीच जरूर लोकप्रिय होगा।

विकी कौशल ने interview के दौरान कहा – जब मैं डायरेक्टर के साथ बैठा और मैंने उन्हें कहा, कि मैं इस dialogue को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हूं। लेकिन उन्होंने कहा कि मैं इस फिल्म में अगर किसी चीज़ को लेकर आश्वस्त हूं, तो वो ये dialogue है।”


FAQ’S:-

Q1. How’s the josh ka क्या मतलब है ?

Ans - How is the Josh का हिन्दी मतलब है, कि ' जोश कैसा है ' ?

Q2. How’s the josh क्या है ?

Ans - How is the Josh dialogue Bollywood movie Uri: The surgical strike का dialogue है।

Q3. How’s the josh dialogue किसने कहा था ?

Ans - How's the josh dialogue फिल्म में vicky Kaushal ने कहा था।

निष्कर्ष :-

तो कुछ इस तरह से Uri: The surgical strike मूवी की एक लाइन के dialogue में पूरे भारत का josh high कर दिया।

Hows the Josh अब केवल एक वाक्यांश नहीं है, बल्कि यह अब एक भाव बन चुका है। यह dialogue बच्चों से लेकर बड़े, बूढ़ों तक में जोश high करने में सक्षम है।

आशा करते अब आपको how’s the josh meaning in hindi अच्छी तरह से समझ आ गया होगा।

उम्मीद करते हैं, कि आपको यह article अवश्य पसंद आया होगा आप इसे अपने रिश्तेदारों और मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें। यह article आपको कैसा लगा इस बात की जानकारी आप हमें comment section द्वारा अवश्य बताएं।


Read Also :-

Leave a Comment