IPBMSG Full Form – IPBMSG का मतलब क्या होता है ?

IPBMSG full form :- आज के इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे, कि IPBMSG का full form क्या होता है ? क्योंकि बहुत से लोग के मोबाइल के फोन पर इस नाम से मैसेज आता रहता है और लोग हैरान  रहते हैं, किआखिर IPBMSG मैसेज का मतलब क्या है ? और यह हमारे फोन पर क्यों आता है ?

तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें। तो चलिए शुरू करते हैं, इस लेख को बिना देरी किए हुए।


IPBMSG का फुल फॉर्म क्या है ? – IPBMSG Full Form

IPBMSG शॉर्ट फॉर्म का उपयोग इंडियन पोस्ट के क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल अक्सर लोगों को कुछ मैसेज आते हैं जिसमें IPBMSG लिखा हुआ होता है, लेकिन लोग यह समझ नहीं पाते कि आखिर IPBMSG का मतलब क्या होता है।

तो हम आपको बता दें, कि IPBMSG का फुल फॉर्म इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक मैसेज ( India Post Payments Bank Message ) है।

हालांकि अगर हम इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक मैसेज का शार्ट फॉर्म बनाए, तो यह IPPB बनेगा परंतु जब भी इंडियन पोस्ट द्वारा मैसेज किया जाता है, तो यहां पर केवल IPBMSG लिखा होता है और इसका अर्थ भी यह होता है, कि यह मैसेज इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा किया गया है।

उदाहरण के लिए :-

AD- IBPMSG: Your A/C XXXXXXXX7832 is credited for Rs.6000.00 on 10-04-2023:17:14:48 (UPI Ref No 1234567890)

तो अगर आप को भी इस तरह के मैसेज आते हैं, तो इसका अर्थ क्या है, कि आपको इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा मैसेज भेजा गया है।


IPBMSG क्या है ?

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक सार्वजनिक क्षेत्र का भुगतान बैंक है, जो बचत खाता धन हस्तांतरण या बिल भुगतान इत्यादि जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है।

पहले पोस्ट ऑफिस केवल एक स्थान से दूसरे स्थान तक संदेश भेजने का कार्य करती थी और यह सारी प्रक्रिया ऑफलाइन हुआ करती थी परंतु अब सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में भी कई ऑनलाइन गतिविधियों को शामिल कर दिया गया है।

जिसमें से एक ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा भी है। यानी कि ग्राहक अब पोस्ट ऑफिस में भी अपने पैसे जमा कर सकते हैं और निवेश कर सकते हैं।

साथ ही ग्राहक पोस्ट ऑफिस की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। यानी कि वे अपनी पोस्ट ऑफिस में खोले गए खाते से संबंधित सभी तरह की जानकारियां भी ऑनलाइन तरीके से अपने मैसेज में प्राप्त कर सकते हैं।

IPPB मैसेज सर्विस एक SMS आधारित सुविधा है, जो इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान की जाती है। इस सेवा से ग्राहक अपने खाते लेनदेन और अन्य बैंकिंग गतिविधियों से संबंधित SMS Alert प्राप्त कर सकते हैं।

IPPB द्वारा भेजे गए मैसेज Ream time में होते हैं जो ग्राहकों को उनकी खाता संबंधित गतिविधियों और उनके पोस्ट बैंक बैलेंस पर Update रहने में मदद करते हैं।


IPBMSG सर्विस का क्या लाभ है ?

IPPB मैसेजिंग सर्विस के कई लाभ ग्राहकों को हो सकते हैं, जो कि इस प्रकार है :-

  • रीयलटाइम इंफॉर्मेशन मिलना

IPBMSG सेवा ग्राहकों को उनके खाते में शेष राशि लेनदेन और अन्य बैंकिंग गतिविधियों के बारे में बिल्कुल सही और Real time information प्रदान करती है। यह सुविधा ग्राहकों को उनकी खाता गतिविधियों और उनके बैलेंस के बारे में अपडेट रहने में भी मदद करती है।

  • लेनदेन सुरक्षा

IPBMSG द्वारा भेजे गए ट्रांजैक्शन अलर्ट मैसेज ग्राहकों को उनके ट्रांजैक्शन पर नजर रखने और किसी भी Unauthorized Transaction की पहचान करने में भी मदद करती है।

  • बिना पोस्ट ऑफिस जाए अपडेट की सुविधा

IPBMSG सेवा ग्राहकों के लिए अपने खातों में लॉगिन किए बिना या पोस्ट ऑफिस में जाए बिना अपने अकाउंट की गतिविधियों पर अपडेट रहने का एक सुविधाजनक तरीका भी है।

  • बिना इंटरनेट के कार्य

कई बार ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल में इंटरनेट खत्म हो जाता है, तो इस कारण से हम ऑनलाइन अपनी पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सेवा को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। लेकिन SMS Banking के माध्यम से आप आसानी से अपनी पोस्ट ऑफिस के अकाउंट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


IPBMSG में रजिस्टर कैसे करें ?

अगर आप उन लोगों में से एक है, जो IPBMSG Service का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, तो आपको सबसे पहले इंडियन पोस्ट के SMS Banking Service में रजिस्टर करना होगा और इसके लिए आप नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में मैसेजिंग ऐप खोलें।
  • अब ऐप में न्यू मैसेज में “REGISTER” टाइप करें।
  • इस मैसेज को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738062873 नंबर पर भेज दे।
  • यह संदेश भेजने के बाद ग्राहक को एक Confirmation Message प्राप्त होगा कि उनका Registration Successful हो चुका है।
  • और इस तरह आप भी IPBMSG SMS Alert प्राप्त कर सकेंगे।

FAQ,S :-

Q1. What is IPPB customer care ?

Ans. The customer care of IPPB is " 155299  ".

Q2. आईपीपीबी का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. आईपीपीबी का फुल फॉर्म " India post payment Bank " होता है

Q3. क्या आईपीपीबी एक शुल्क है?

Ans. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एक निशुल्क सेवा है, मगर बैंक द्वारा लगाए गए चार जिसमें लगते हैं।

[ Conclusion ]

तो दोस्तों अगर आप इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े होंगे, तो आपको पता चल गया होगा, कि आखिर IPBMSG का full form क्या होता है और IPBMSG नाम से मैसेज हमारे मोबाइल पर क्यों आता है।

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

अगर आप शेयर मार्किट से संबधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप Sharebazaarupdate को फॉलो कर सकते हो।

अगर इस लेख में कही कोई चीज समझ में नहीं आया होगा, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हमारी टीम आपके सवालों का जवाब जरुर देगी।


Read Also :-

Leave a Comment