GBU Meaning in Hindi :- सोशल मीडिया के इस दौर में लोग बातचीत के दौरान शब्दों को तोड़ मरोड़ कर उन्हें शॉर्ट करके इस्तेमाल करते हैं।
कई बार तो शब्दों का फुल फॉर्म या मतलब ही लोगों समझ नहीं आता, कि सामने वाला क्या कहना चाह रहा है। खासतौर पर इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल चैटिंग या मैसेज के दौरान किया जाता है।
अपने भी GBU शब्द का इस्तेमाल चैटिंग के दौरान किया ही होगा या किसी ने आपको GBU लिख कर सेंड जरूर किया होगा।
लेकिन क्या आप जानते हैं, कि GBU का फुल फॉर्म क्या होता है ? GBU का मतलब क्या होता है ? और GBU शब्द का इस्तेमाल कैसे करते हैं ? यदि नहीं तो इस लेख को अंत तक पढ़े
GBU का full form क्या होता है ?
GBU अंग्रेजी भाषा के एक वाक्य का शॉर्ट फॉर्म है, जिसे लोग बातचीत के दौरान एक दूसरे के लिए इस्तेमाल करते हैं। GBU का फुल फॉर्म होता है – God Bless you.
अंग्रेजी के इस वाक्य में 3 अलग अलग शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। जिनमे :-
G यानी God
B यानी Bless
U यानी You
अर्थात ‘God Bless You’.
GBU meaning in Hindi – GBU का मतलब क्या है ?
वैसे तो GBU कोई वस्तु या कोई चीज नहीं है, इसीलिए GBU शब्द का कोई ठीक से स्थापित मतलब भी नहीं होता है। लेकिन आपको बता दे, कि GBU अंग्रेजी के एक वाक्य का शॉर्ट फॉर्म होता है, जिसे लोग अक्सर सोशल मीडिया जैसे facebook, whatsapp, twitter, Instagram आदि पर चैटिंग के दौरान इस्तेमाल करते हैं।
वर्तमान समय में सोशल मीडिया का चलन विश्व भर में बहुत ज्यादा है, लोग अपना कीमती समय सोशल मीडिया पर ही बिता रहे हैं। ऐसे में हर रोज तकरीबन लाखों लोग GBU शब्द का इस्तेमाल अपने चैटिंग के दौरान जरूर करते हैं।
सोशल मीडिया पर शब्दों का शॉर्ट फॉर्म कहने का चलन बहुत ज्यादा है। जिस तरह लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे को Thank you कहने के लिए अंग्रेजी के केवल दो अक्षर TY का इस्तेमाल किया जाता हैं, ठीक उसी तरह God Bless You कहने के लिए लोग GBU शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
GBU का मतलब होता है – God Bless You यानी कि ‘ भगवान आपको आशीर्वाद दें ‘। इस शब्द का इस्तेमाल लोग इंटरनेट पर या चैटिंग के दौरान अक्सर एक-दूसरे को आशीर्वाद या शुभकामनाएं देने के लिए करते हैं।
GBU का इस्तेमाल कब करते हैं ?
GBU शब्द का इस्तेमाल अक्सर दूसरों को आशीर्वाद देने या उनकी सफलता, खुशी, आनंद या समृद्धि के लिए बधाई देने के लिए किया जाता है।
यह अंग्रेजी का एक साधारण वाक्य है, जो विशेष तौर पर दूसरों को आशीर्वाद देने तथा उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए किया जाता है।
GBU अंग्रेजी वाक्य का short form है, जिसका इस्तेमाल लोग आमतौर online, chatting, messaging, timeline photo sharing, social media tagging तथा email आदि डिजिटल माध्यमों में अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि GBU शब्द शारीरिक माध्यमों जैसे कि दूसरों से मुलाकात के दौरान ही प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन लोग ऐसे मौकों पर GBU का फुल फॉर्म बोलना पसंद करते हैं।
GBU का इस्तेमाल कैसे करते हैं ?
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया GBU का फुल फॉर्म होता है, गॉड ब्लेस यू ( God Bless You ) ऐसे शब्द का इस्तेमाल लोगों को आशीर्वाद या शुभकामनाएं देने के लिए किया जाता है।
जैसे कि यदि कोई आपको अपनी कामयाबी के लिए बधाई देता है, तो उसके जवाब में लोग अधिकतर Thank you, GBU जैसे शब्द कह सकते हैं। जिसका मतलब होता है आपका धन्यवाद, भगवान आपको आशीर्वाद दें।
इसके अलावा जब कोई किसी व्यक्ति को उसके स्वास्थ व सुरक्षा के लिए आशीर्वाद देता है, तब भी वह GBU शब्द का ही इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि GBU एक ऐसा शब्द है, जिसका इस्तेमाल जगह देख कर करना चाहिए।
जी हाँ, हर जगह इस शब्द का इस्तेमाल करना उचित नहीं होता है। इसे और अच्छी तरह से समझने के लिए हम नीचे कुछ उदाहरण दे रहे हैं। जैसे कि :-
- जब आपके दोस्त या आपके कॉलीग आपके प्रमोशन या आपकी कोई बड़ी कामयाबी के लिए आपको बधाई देता है, तो आप उसके जवाब में Thank you so much! GBU too कहा सकते है, जिसका अर्थ है बहुत-बहुत शुक्रिया भगवान आपको भी आशीर्वाद दें।
- यदि आपका कोई परिचित आपके विवाह के समय आपको आशीर्वाद देता है तो आप उसे जवाब में कह सकते हैं Thank you so much for your blessings, GBU too
- यदि आपको आपका दोस्त या आपके रिश्तेदार अपनी परीक्षा में सफलता के बारे में बताता है, तो आप उन्हें अपनी खुशी जताने के लिए Congratulations! GBU कह सकते हैं।
- यदि कोई आपको बीमार होने के बाद जल्दी स्वस्थ होने के लिए अपनी दुआओं से आशीर्वाद देता है तो आप उन्हें इस तरह जवाब दे सकते हैं Thank you for your blessings, I really appreciate it GBU
- अगर आप किसी के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए उन्हें आशीर्वाद देना चाहते हैं या देते हैं तो आप उन्हें इस तरह कह सकते हैं Take care, GBU always
- यदि कोई आप को एक नौकरी या पद के लिए बधाई देता है, तो आप ने कह सकते हैं Thanks! I appreciate it GBU to.
FAQ’S:-
Q1. GBU का full form क्या होता है ? – GBU Meaning In Hindi
Ans - GBU का full form होता है, गॉड ब्लेस यू ( God Bless you ).
Q2. GBU का मतलब क्या होता है ?
Ans - GBU का मतलब होता है, 'भगवान आपको आशीर्वाद दे'
Q3. GBU का इस्तेमाल कब करते हैं ?
Ans - जब किसी को शुभकामनाएं या आशीर्वाद देना होता है, तब लोग GBU शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
Q4. GBU का इस्तेमाल कहां किया जाता है ?
Ans - इंटरनेट, चैटिंग या मैसेजिंग के दौरान अक्सर GBU शब्द का इस्तेमाल लोग करते हैं।
Q5. GBU का क्या अर्थ होता है ?
Ans - GBU कोई वस्तु या चीज नहीं है, इसी वजह से इसका कोई अर्थ नहीं होता है।
निष्कर्ष :-
आज का यह लेख GBU full form in Hindi ( GBU Meaning In Hindi ) यहीं पर समाप्त होता है।
आज के इस लेख में हमने ना केवल GBU का फुल फॉर्म बताया है, बल्कि GBU का मतलब क्या होता है, GBU शब्द का इस्तेमाल कब और कहां करते हैं, इस बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।
उम्मीद करते हैं, यहां दी गई जानकारी से आपको कुछ नया सीखने और समझने को मिला होगा। आशा करते हैं, अब चैटिंग के दौरान इस तरह के शब्द यदि आपको कोई सेंड करें, तो आपको इसका मतलब पहले से ही पता हो।
इसी के साथ यदि इस विषय से संबंधित आपको और अधिक जानकारी चाहिए, तो कमेंट के माध्यम से आप हमें कह सकते हैं और यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें।
Read Also :-
- After Long Time Meaning In Hindi | After long time का मतलब क्या होता है ?
- Green Mango More Meaning In Hindi – Green mango more का हिंदी अर्थ क्या होता है ?
- Hello Ka Matlab Kya Hota Hai – Hello का मतलब क्या होता है ?
- Nearby Location Meaning In Hindi – Nearby Location का मतलब क्या होता है ?
- Mohtarma Meaning In Hindi – मोहतरमा का मतलब क्या होता है ?
- Free Size Meaning In Hindi In Meesho – Free Size कितना होता है ?
- SMO Full Form In Hindi – SMO का मतलब क्या होता है ?
- Application In Hindi Format – Application कैसे लिखा जाता है ?
- जनाब का मतलब क्या होता है ? – Janab Meaning In Hindi
- अंतरंगी का मतलब क्या होता है ? – Atrangi Meaning In Hindi
- How’s The Josh Meaning In Hindi – How’s the josh का हिन्दी मतलब क्या है ?
- Are You Differently Abled Meaning In Hindi
- Praise the lord meaning in Hindi – प्रेज द लॉर्ड का मतलब क्या होता है ?
- IPBMSG Full Form – IPBMSG का मतलब क्या होता है ?