Do you know me का मतलब क्या होता है ?

Do You Know Me Meaning In Hindi :- आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को डू यू नो मी मीनिंग इन हिंदी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं, साथ ही आप इस शब्द का प्रयोग कब, कहां और कैसे कर सकते हैं ? इसके बारे में भी जानेंगे।


Do You Know Me Meaning In Hindi

Do You Know का मतलब होता है, क्या आप मुझे जानते हैं या फिर क्या आप मुझे पहचानते हैं ? 

यह एक प्रश्नवाचक सेंटेंस है, जब हमें किसी से जानने की इच्छा होती है कि आखिर सामने वाला बंदा कौन है ? तब हम इस वाक्य का प्रयोग कर सकते हैं।

इस शब्द का प्रयोग हम तब करते हैं, जब किसी से हमको यह पूछना होता है, कि क्या सामने वाला बंदा हमको जानता है ? तब हम अंग्रेजी में उसे “ Do You Know Me ” अर्थात क्या तुम मुझे पहचानते हो या फिर जानते हो ? कह सकते हैं।

अब हम इस वाक्य को उदाहरण से समझते हैं :-

1 :- राम और श्याम दो अनजान व्यक्ति हैं। राम ने श्याम को मैसेज किया – हेलो 

श्याम ने भी रिप्लाई में “ हेलो ” का मैसेज भेजा। 

उसके बाद श्याम ने राम को “ Do You Know Me ? ” का मैसेज भेजा।

ऊपर दी गई वार्तालाप में श्याम, राम से पूछना चाह रहा है, कि क्या तुम मुझे जानते हो ? क्योंकि राम ने श्याम को पहले मैसेज किया, इसलिए श्याम – राम से पूछ रहा है।


Do You Know Me से जुड़े कुछ वाक्य

  • Do You Know Me ?
  • क्या तुम मुझे जानते हो ? 
  • Did You Know Me ?
  • क्या आप मुझे जानते थे ? 
  • How Did You Know ?
  • आप कैसे जानते थे ? 
  • I Think, You Know Me ?
  • मुझे लगता है, कि आप मुझे जानते हो ? 
  • How Do You Know Me ?
  • आप कैसे मुझे जानते हैं ? 
  • How Would You Know ?
  • आप कैसे जानते हैं ? 
  • Do I Know You ?
  • क्या मैं आपको जानता हूं ?
  • Do You Have ?
  • क्या आपके पास है ? 
  • Do You Love Me ?
  • क्या आप मुझे प्यार करते हैं ?

Do You Know Me Meaning In Marathi

Do You Know Me का मतलब ” मराठी ” में होता है – डू यू नो मी।


Do You Know Me Meaning In Telugu

Do You Know Me का मतलब ” तेलुगू ” में होता है – నేను మీకు తెలుసా।


Do You Know Me Meaning In Punjabi

Do You Know Me का मतलब ” पंजाबी ” में होता है – ਕੀ ਤੁਸੀਂ ਮੈਨੂੰ ਜਾਣਦੇ ਹੋ।


You Don’t Know Me Meaning In Hindi

तुम मुझे जानते नहीं हो।


How Well Do You Know Me Hindi Meaning

कितने अच्छे तरीके से तुम मुझे जानते हो ?


Conclusion :-

इस लेख के अंत में हम उम्मीद करते हैं, कि आप लोगों को इस शब्द का मतलब पता चल गया होगा।

अगर आपको इस लेट से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं, हम उसका जल्दी से जल्दी रिप्लाई कर देंगे।


Read Also :-

Leave a Comment