RJS Full Form In Hindi – RJS syllabus, age, Salary, Exam Eligibility, Vacancy

RJS full form In Hindi, RJS Salary, Rjs Syllabus In Hindi, Rjs Exam Eligibility, Rjs Vacancy, Rajasthan Judicial Services, RJS का मतलब क्या होता है ?, RJs की सैलरी कितनी होती है ?

दोस्तों, आपने RJS का नाम  कही न कही तो अवश्य सुना होगा। मगर क्या आप जानते हैं, कि RJS क्या है और RJS का full क्या होता है ?, RJS के लिए परीक्षा पैटर्न क्या और और RJS के लिए syllabus कौन कौन सी है ?

अगर आप का जवाब ना है और आप RJS से संबंधित कुछ भी जानकारी नहीं जानते हैं, तो हमारे इस article को अंत तक पढे।

क्योंकि इस article में हम आप को RJS से जुड़ी हर एक जानकारी विस्तार पूर्वक देने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

ExamLabs VCE Practice Tests 


RJS का फुल फॉर्म क्या है ? – RJS Full Form in Hindi

RJS का फुल फॉर्म राजस्थान जुडिशल सर्विस ( Rajasthan Judicial Service ) होता है। इसे हम हिंदी में “ राजस्थान न्यायिक सेवा ” कहते हैं। यह राजस्थान में एक बहुत ही प्रतिष्ठित और सम्मानित सेवा होती है, जो भारत के राजस्थान राज्य में न्याय प्रशासन से संबंधित है।

RJS अपने राज्य न्यायपालिका के लिए जज की भर्ती करता है और साथ ही उनका प्रबंधन भी करता है।


RJS Exam क्या है ? – RJS Exam In Hindi

Rajasthan Judicial Service एक State Level Exam होता है, जो न्यायपालिका में जज के पद की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है।

यह भर्ती राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित की जाती है। RJS Exam भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है और इसे पास करना बहुत ही कठिन होता है।

यह परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है जिसमें Preliminary Exam, Mains Exam और Interview शामिल है।

इस परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार और इच्छुक छात्र राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।


RJS Exam Eligibility Age

इस परीक्षा के लिए कुछ योग्यताएं भी निर्धारित की गई है। जिसमें RJS Exam Eligibility in hindi इस प्रकार है :-

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज द्वारा Law की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार हिंदी और इंग्लिश भाषा बोलने पढ़ने और लिखने में दक्ष होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को राजस्थानी बोलियों और राजस्थान के सामाजिक रीति-रिवाजों का ज्ञान होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की फिजिकल फिटनेस अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि Exam के समय में उम्मीदवार को फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करने की भी जरूरत पड़ती है।

RJS के लिए चयन प्रक्रिया – RJS Selection Process

RJS का Selection Process में तीन चरण शामिल है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है।

जो भी छात्र प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेते हैं, उन्हें ही आगे मुख्य परीक्षा में बैठने की इजाजत होती है।

उसके बाद जब छात्र Mains Examination यानी मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं तब उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रोसेस के लिए बुलाया जाता है।

Interview Crack कर लेने के बाद उम्मीदवारों को कुछ ट्रेनिंग प्रदान की जाती है और उसके बाद उनका सिलेक्शन राजस्थान ज्यूडिशल सर्विस के लिए कर दिया जाता है।


RJS के लिए परीक्षा पैटर्न – RJS Exam Pattern In Hindi

RJS Full Form और RJS Qualification जान लेने के पश्चात, आइए हम इसकी परीक्षा के पैटर्न को भी समझ लेते हैं।

तो जैसा कि हमने जाना यह परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है।

  • Prelims Exam

Prelims Exam सबसे पहली परीक्षा होती है, जहां पर बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में Law से संबंधित कुल 70 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसे पूरा करने के लिए 2 घंटे की अवधि दी जाती है।

इसमें Law के अलावा हिंदी एवं इंग्लिश से संबंधित भी 30 प्रश्न पूछे जाते हैं। Prelims Exam में किसी भी तरह की माइनस मार्किंग नहीं होती है। Prelims Exam पास करने के लिए छात्रों को 40% से 45% अंक लाने अनिवार्य होते हैं।

  • Mains Exam

अब जो भी छात्र प्रारंभिक परीक्षा यानी Prelims Exam को पास कर लेते हैं उन्हें मेंस Exam देना पड़ता है। इस परीक्षा में Descriptive type question होते हैं और इसको पूरा करने के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाता है।

यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है जिसमें 100 अंकों के प्रश्न हिंदी एवं इंग्लिश निबंध पेपर से संबंधित होते हैं और 100 अंकों के प्रश्न Civil Law और Criminal Law से संबंधित होते हैं।

  • Interview

अब जिन भी छात्रों ने मेंस Exam क्लियर कर लिया है उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। छात्रों से इंटरव्यू में कुल 35 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से हिंदी इंग्लिश और लोग तीनों विषयों से संबंधित प्रश्न होते हैं।


RJS Syllabus in hindi

RJS Exam Syllabus में कई विषय शामिल किए गए हैं। जिसमें हिंदी सब्जेक्ट इंग्लिश सब्जेक्ट और Law के सब्जेक्ट शामिल हैं।

Syllabus में शामिल कुछ विषयों में भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता, नागरिक प्रक्रिया संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, भारत का संविधान और बहुत कुछ शामिल हैं।

Law Subject

  • Constitution of India
  • Code of Civil Procedure, 1908
  • The Rajasthan Rent Control Act, 2001
  • The Specific Relief Act, 1963
  • Protection of Women from Domestic Violence Act, 2005
  • The Negotiable Instruments Act, 1881 (Chapter XVII), इत्यादि।

English Subject

  • Tenses Articles and determiners
  • Active & passive voice
  • Direct and indirect speech
  • Co-ordination & subordination
  • Antonyms
  • Synonyms, इत्यादि।

Hindi Subject

  • शब्द-भेद 
  • शब्द शुद्धि
  • वाक्य शुद्धि
  • मुहावरे / लोकोक्तियाँ
  • व्याकरणिक कोटियाँ: परसर्ग, लिंग, वचन, पुरुष, काल, वृत्ति, पक्ष, वाच्य
  • परिभाषिक शब्दावली: प्रशासनिक, विधिक ( विशेषतः ), इत्यादि

RJS Officer की जॉब प्रोफाइल – RJS Officer Job Details In Hindi

अब जो भी छात्र RJS Exam को पास कर लेते हैं, वह Rajasthan Judicial Officer बन जाते हैं। एक RJS अधिकारी राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है।

उनके पास नागरिक और अपराधिक विवादों से संबंधित मामलों को सुनने और निर्णय लेने की शक्ति प्रदान की जाती है।

RJS अधिकारी भारतीय संविधान को बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए भी जिम्मेदार होता है, कि राजस्थान के सभी नागरिकों को न्याय मिल सके।


RJS Officer की सैलरी कितनी होती है ? – RJS Officer Salary Details

जो भी RJS Officer बन जाता है, उसके लिए सरकार द्वारा RJS Salary शुरुआती समय के लिए ₹27700 निर्धारित की गई है। और यह सैलरी ₹50000 तक भी जाती है।

इसके अतिरिक्त RJS Officer को कई तरह के भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं, जिसमें मकान किराया भत्ता चिकित्सा सुविधाएं इत्यादि शामिल है।


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

इस Post RJS Full Form In Hindi को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

हम आशा करते हैं, कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख  के मदद से जान चुके होंगे, कि RJS Full Form In Hindi , RJS के लिए परीक्षा पैटर्न क्या और और RJS के लिए syllabus कौन कौन सी है ?

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है, तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें, हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे।


Read Also :-

Leave a Comment